
Khushboo Patani ने कथावाचक Aniruddhacharya पर उनके महिलाओं को लेकर दिए विवादित बयान को लेकर जमकर हमला बोला है।
अनिरुद्धाचार्य के बयान पर Khushboo Patani का फूटा गुस्सा
बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी की बहन और एक्स आर्मी ऑफिसर Khushboo Patani ने कथावाचक अनिरुद्धाचार्य पर तीखा हमला बोला है। बाबा के एक विवादित वीडियो को लेकर खुशबू ने सोशल मीडिया पर जमकर भड़ास निकाली।
कथावाचक के वायरल वीडियो से बढ़ा बवाल
अनिरुद्धाचार्य का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वे लिव-इन रिलेशनशिप में रहने वाली लड़कियों को लेकर आपत्तिजनक बातें कहते नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा, “लड़के 25 साल की लड़कियां लाते हैं जो 4-5 जगह मुंह मार चुकी होती हैं।” इस बयान पर जमकर विवाद हुआ है।
खुशबू ने वीडियो में दिया करारा जवाब
Khushboo Patani ने एक वीडियो के जरिए बाबा को लताड़ते हुए कहा कि अगर वो现场 मौजूद होतीं तो उनसे भिड़ जातीं। उन्होंने पूछा कि अगर लिव-इन से बाबा को आपत्ति है, तो उन्होंने लड़कों पर सवाल क्यों नहीं उठाया?
कथावाचक को बताया राष्ट्र विरोधी
वीडियो में खुशबू ने अनिरुद्धाचार्य को राष्ट्र विरोधी बताते हुए कहा कि जो लोग महिलाओं का अपमान करते हैं, उन्हें किसी मंच पर बोलने का अधिकार नहीं होना चाहिए। उन्होंने जनता से अपील की कि ऐसे लोगों का समर्थन बंद करें।

केवल लड़कियों को निशाना क्यों?
Khushboo Patani ने लिव-इन पर एकतरफा टिप्पणी पर सवाल उठाते हुए कहा कि इस रिश्ते में दोनों पार्टनर शामिल होते हैं, फिर सिर्फ लड़कियों पर उंगली क्यों? उन्होंने कहा कि समाज की सोच बदलनी चाहिए, न कि और बिगड़नी।