Air India Plane Crash: Fuel Switch से हादसा? | AI-171 Plane Crash Investigation Update

12 जून को अहमदाबाद में हुए एअर इंडिया AI-171 विमान हादसे में एक चौंकाने वाला मोड़ आ गया है। शुरुआती जांच में फ्यूल स्विच बंद होने की बात सामने आ रही है, जिससे बड़ा हादसा हुआ।

टेकऑफ के बाद अचानक गिरा विमान

Air India Plane Crash ने पूरे देश को झकझोर दिया है। अहमदाबाद से उड़ान भरने के कुछ सेकेंड बाद ही AI-171 विमान अचानक नीचे आ गिरा। हादसे में 241 लोगों की जान चली गई और सिर्फ एक यात्री बचा।

30 सेकेंड में खत्म हो गया सबकुछ

टेकऑफ के महज 30 सेकेंड बाद विमान ने अचानक ऊंचाई खो दी और सीधे मेडिकल कॉलेज हॉस्टल पर गिर गया। क्रैश इतना भयानक था कि विस्फोट के साथ आग की लपटें उठीं, जिसने सबकुछ राख कर दिया।

AI-171 विमान हादसे की तस्वीर जिसमें फ्यूल कंट्रोल स्विच की स्थिति बताई गई हो – alt: "Air India Plane Crash fuel switch reason"

वायरल वीडियो ने खोली पोल

हादसे से पहले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें विमान सामान्य रूप से उड़ता दिखा। लेकिन फिर अचानक दोनों इंजन बंद हो गए। ये स्थिति बेहद दुर्लभ मानी जाती है और इसने जांच एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है।

क्या पायलट से हुई चूक?

पूर्व फाइटर पायलट और एअरोस्पेस एक्सपर्ट ब्योर्न फेर्म के अनुसार, दोनों इंजन का एकसाथ फेल होना असामान्य है। वीडियो में किसी तरह का धुआं नहीं दिख रहा, जिससे बर्ड हिट की आशंका भी कम हो जाती है।

फ्यूल स्विच पर सवाल

सूत्रों के मुताबिक, जांच में यह बात सामने आई है कि कॉकपिट में मौजूद फ्यूल कंट्रोल स्विच उड़ान के दौरान बंद हो गए थे। ये वही स्विच हैं जिनसे इंजन को ईंधन की सप्लाई मिलती है। यह अभी साफ नहीं है कि वे गलती से बंद हुए या जानबूझकर।

AI-171 विमान हादसे की तस्वीर जिसमें फ्यूल कंट्रोल स्विच की स्थिति बताई गई हो – alt: "Air India Plane Crash fuel switch reason"

दोनों इंजन कैसे बंद हुए एकसाथ?

अगर फ्यूल कंट्रोल स्विच एकसाथ कटऑफ मोड में चले जाएं, तो दोनों इंजन कुछ ही सेकेंड में बंद हो जाते हैं। यही कारण माना जा रहा है कि RAM एयर टरबाइन एक्टिव हो गई, जो इंजन फेल होने की स्थिति में ऑटोमैटिक चालू होती है।

पायलट्स का प्रोफाइल भी जांच के घेरे में

कैप्टन सुमित भररवाल के पास 8200 घंटे का अनुभव था, जबकि फर्स्ट ऑफिसर क्लाइव कुंदर के पास 1100 घंटे की उड़ान का अनुभव था। फिर भी हादसे के कारणों की जांच में उनका बैकग्राउंड भी देखा जा रहा है।

तकनीकी गड़बड़ी या मानवीय भूल?

AI-171 विमान हादसे की तस्वीर जिसमें फ्यूल कंट्रोल स्विच की स्थिति बताई गई हो – alt: "Air India Plane Crash fuel switch reason"

GE Aerospace और Boeing ने इस पर फिलहाल कोई टिप्पणी नहीं की है। लेकिन विशेषज्ञ मानते हैं कि अगर तकनीकी या डिजाइन की खामी होती, तो FAA जैसे अंतरराष्ट्रीय निकाय अलर्ट जारी कर देते।

फ्यूल स्विच बंद करने का असर

फ्लाइट सेफ्टी विशेषज्ञ जॉन कॉक्स के अनुसार, फ्यूल स्विच को कटऑफ पर डालने से इंजन तुरंत बंद हो जाते हैं। अगर दोनों स्विच बंद हो जाएं, तो विमान की सारी ऊर्जा खत्म हो जाती है, जिससे क्रैश की आशंका बढ़ जाती है।

Please follow and like us:
Pin Share

Related Posts

Trump Tariff Dispute: भारत पर 50% टैरिफ को लेकर US में ही ट्रंप की घेराबंदी

भारत पर 50% टैरिफ से मचा हंगामा Trump Tariff Dispute ने अमेरिका और भारत के रिश्तों में तनाव बढ़ा दिया है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत से होने वाले आयात…

Rajasthan Border Alert: जैसलमेर लोंगेवाला पोस्ट पर मिला चीन निर्मित जासूसी ड्रोन

15 अगस्त से पहले राजस्थान बॉर्डर हाईअलर्ट पर Rajasthan Border Alert के तहत पाकिस्तान से सटी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर और श्रीगंगानगर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Social Share Buttons and Icons powered by Ultimatelysocial
Follow by Email
YouTube
Instagram