
ट्रंप के टैरिफ पर भारत का दो टूक जवाब
Trump Tariff पर भारत ने साफ कर दिया कि राष्ट्रहित से कोई समझौता नहीं होगा। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को भारत पर 25% टैरिफ और रूस से तेल खरीदने पर पेनल्टी का एलान कर दुनिया को चौंका दिया। इस पर संसद में वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि भारत अपने घरेलू उद्योगों की सुरक्षा करेगा और जो भी कदम उठेंगे, वह देशहित में होंगे।
पीयूष गोयल ने संसद में क्या कहा
लोकसभा में जवाब देते हुए गोयल ने बताया कि अमेरिका के साथ द्विपक्षीय व्यापार वार्ता जारी है और आयात पर केवल 10-15% टैरिफ की ही बात हुई थी। भारत आत्मनिर्भरता की राह पर है और वैश्विक विकास में 16% योगदान दे रहा है। चार दौर की बातचीत हो चुकी है और भारत अपनी आर्थिक सुरक्षा से समझौता नहीं करेगा।
ट्रंप का बड़ा एलान और आरोप
ट्रंप ने Truth Social पर घोषणा की कि 1 अगस्त से भारतीय आयात पर 25% टैरिफ और अतिरिक्त आर्थिक जुर्माना लगाया जाएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि भारत अमेरिकी उत्पादों पर ज्यादा शुल्क लगाता है, रूस से रक्षा उपकरण और ईंधन खरीदता है और चीन के साथ मिलकर रूस का सबसे बड़ा तेल खरीदार है।
भारत पर ‘ट्रेड बैरियर’ का आरोप
ट्रंप ने कहा कि भारत दुनिया के सबसे ज्यादा शुल्क लगाने वाले देशों में है और गैर-मौद्रिक व्यापार बाधाएं भी खड़ी करता है। उन्होंने यह भी कहा कि भारत भले ही दोस्त है, लेकिन लंबे समय से असंतुलित व्यापार कर रहा है।
विपक्ष ने साधा सरकार पर निशाना
ट्रंप के फैसले के बाद विपक्षी दलों ने सरकार को घेरा। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को इंदिरा गांधी से प्रेरणा लेकर अमेरिका के सामने दृढ़ रहना चाहिए। उन्होंने एक्स पर लिखा कि ट्रंप का 25% टैरिफ और जुर्माना ‘Howdy Modi’ की तारीफों की असली हकीकत दिखाता है।