Seva Parv 2025: PM मोदी के संकल्पों से जुड़े सवाल | रोचक प्रतियोगिता Highlights

नया संकल्प, नई दिशा
Seva Parv 2025 की शुरुआत देशभर में उत्साह के साथ हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्पों को जन-जन तक पहुँचाने के लिए इस पर्व को खास तौर पर आयोजित किया गया है।

जनभागीदारी पर जोर
इस आयोजन का मकसद लोगों को सेवा और विकास से जोड़ना है। सरकार चाहती है कि हर नागरिक राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया में सक्रिय भागीदार बने।

रोचक प्रतियोगिता की चर्चा
इस बार Seva Parv 2025 में एक खास प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिभागियों से प्रधानमंत्री मोदी की योजनाओं और संकल्पों पर सवाल पूछे गए।

कौन-से सवाल बने आकर्षण?
प्रतियोगिता में सवाल जैसे – स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत कब हुई? आत्मनिर्भर भारत अभियान का लक्ष्य क्या है? डिजिटल इंडिया से किस क्षेत्र को सबसे ज्यादा फायदा हुआ? ने प्रतिभागियों का ध्यान खींचा।

जनता से जुड़ने की कवायद
इन सवालों के जरिए न सिर्फ ज्ञान बढ़ाने का प्रयास किया गया बल्कि जनता को यह अहसास भी दिलाया गया कि वे मोदी सरकार के संकल्पों का हिस्सा हैं। Seva Parv 2025 इसी उद्देश्य के साथ लोगों को जोड़ने का अनूठा माध्यम बन गया।

Please follow and like us:
Pin Share

Related Posts

Delhi News: श्री विद्या महायज्ञ का तीसरा दिवस संपन्न | दो करोड़ मंत्रों से माता ललिता की आराधना

🔹 दिल्ली में भक्तिमय माहौल, तीसरा दिवस संपन्न राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में चल रहे श्री विद्या महायज्ञ का तीसरा दिवस भक्ति और आध्यात्मिक ऊर्जा से परिपूर्ण रहा। इस विशेष अवसर…

Amit Shah: विभाजन का फैसला जनता का नहीं, कांग्रेस का था |

🔹 अमित शाह का ऐतिहासिक बयान सुर्खियों में गृहमंत्री अमित शाह ने एक बार फिर इतिहास के एक अहम अध्याय पर अपनी राय रखी है। उन्होंने कहा कि भारत का…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Social Share Buttons and Icons powered by Ultimatelysocial
Follow by Email
YouTube
Instagram