Saiyaara Box Office Collection Day 1: पहले ही दिन डबल डिजिट कमाई ने चौंकाया, तोड़े डाले कई बड़े रिकॉर्ड

मोहित सूरी (Mohit Suri) अपनी अपकमिंग म्यूजिकल फिल्म ‘सैय्यारा’ (Saiyaara Collection) के साथ रोमांटिक जॉनर में वापसी कर रहे हैं। यशराज फिल्म्स द्वारा निर्मित इस फिल्म से अहान पांडे (Ahaan Panday) और अनीत पड्डा (Aneet Padda) डेब्यू कर रहे हैं। फिल्म ने अपनी रिलीज से पहले ही बहुत बज पैदा कर दिया है और कई फैंस ने तो इसे पहले ही ब्लॉकबस्टर घोषित कर दिया। फिल्म ने एडवांस बुकिंग में कमाल कर दिया है।

फिल्म का म्यूजिक भी लाजवाब

सैयारा की रिलीज से फिल्म ने एडवांस बुकिंग में सभी को चौंका दिया। फिल्म ने कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए। पहले दिन 9.4 करोड़ रुपये से अधिक की एडवांस बुकिंग के साथ यह 2025 की तीसरी सबसे बड़ी प्री-सेल बन गई। इस हिसाब से इससे केवल छावा और सिकंदर ही आगे हैं। फिल्म को दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों से भी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। जहां एक ओर इंटरनेट पर लोग युवा कलाकारों के अभिनय और दमदार कहानी की सराहना कर रहे हैं, वहीं कई ने मोहित सूरी के निर्देशन को बेहतरीन बताया। इसके अलावा फिल्म के गाने पहले ही कानों में मधुर संगीत घोल चुके हैं।

कितना रहा पहले दिन का कलेक्शन?

फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन की बात करें तो सैकनिल्क के अर्ली ट्रेंड्स के मुताबिक फिल्म पहले दिन 14.07 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है। जिस स्पीड से आंकड़े बढ़ रहे हैं उन्हें देखकर ये साफ कहा जा सकता है कि सैयारा पहले दिन 16 से 18 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकती है।

https://www.instagram.com/reel/DLSI6qwqqbb/?utm_source=ig_embed&ig_rid=d215200e-3957-458c-8514-8330672a3444

इस भारतीय फिल्म को छोड़ा पीछे

डबल डिजिट की ओपनिंग के साथ सैय्यारा ने किसी भी हिंदी फिल्म में डेब्यू कलाकार द्वारा सबसे ज्यादा ओपनिंग-डे कमाई करने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। यह रिकॉर्ड इससे पहले धड़क के नाम था, जिससे 2018 में जान्हवी कपूर और ईशान खट्टर ने डेब्यू किया था। इस फिल्म ने रिलीज के दिन भारत में 8.76 करोड़ की नेट इंडिया में कमाई की थी।

क्या है सैयारा की कहानी?

सैयारा को अक्षय विधानी ने प्रोड्यूस किया है। निर्माताओं के अनुसार, यह रोमांटिक जॉनर की फिल्म है जो दो बच्चे वाणी और कृष की प्रेम कहानी है। अहान पांडे ने एक रूखे और सेल्फ सेंटर्स सिंगर की भूमिका निभाई है, जबकि अनीत पड्डा ने एक शर्मीली सॉन्ग राइटर हैं।

Please follow and like us:
Pin Share
  • Related Posts

    Pahalgam Attack Reality: क्या मारे गए आतंकी सच में हमलावर थे? रक्षा मंत्रालय ने तोड़ी चुप्पी

    Pahalgam Attack Reality को लेकर पिछले दिनों बड़ी खबर आई थी कि ऑपरेशन महादेव में मारे गए तीनों आतंकी वही थे, जिन्होंने पहलगाम में निर्दोष लोगों की हत्या की थी।…

    ‘हम फिल्म की रिलीज नहीं रोक सकते क्योंकि…’ Udaipur Files पर दिल्ली HC ने क्या कहा? 30 जुलाई को होगी अगली सुनवाई

     हाईकोर्ट ने सोमवार को फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ की रिलीज पर रोक लगाने से इनकार कर दिया। कोर्ट ने स्पष्ट किया कि फिल्म तब तक प्रदर्शित नहीं हो सकती जब तक…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Social Share Buttons and Icons powered by Ultimatelysocial
    Follow by Email
    YouTube
    Instagram