रामदास सोरेन तबीयत अपडेट: CM हेमंत सोरेन ने दिल्ली अपोलो में लिया हाल

दिल्ली अपोलो में भर्ती शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन

झारखंड के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता मंत्री रामदास सोरेन की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें एयर एंबुलेंस से दिल्ली ले जाया गया। पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी उन्हें सीधे अपोलो अस्पताल में भर्ती कराने पहुंचे।

मंत्रियों का हालचाल लेने पहुंचना

स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी, कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की और पूर्व मंत्री बंधु तिर्की भी दिल्ली जाकर रामदास सोरेन से मिले। इरफान अंसारी ने कहा कि उनकी हालत गंभीर जरूर है लेकिन फिलहाल स्थिर है, और सभी वाइटल पैरामीटर्स डॉक्टरों की निगरानी में नियंत्रित हैं।

CM हेमंत सोरेन का दौरा

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी अपोलो अस्पताल पहुंचे और डॉक्टरों से विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने कहा कि रामदास सोरेन झारखंड आंदोलन के अग्रणी योद्धा रहे हैं और हर चुनौती को मात दी है। इस बार भी वे विजयी होकर लौटेंगे।

अफवाहों से बचने की अपील

स्वास्थ्य मंत्री ने जनता से अफवाहों से बचने और केवल आधिकारिक जानकारी पर भरोसा करने की अपील की। दोपहर में सोशल मीडिया पर उनके निधन की फेक न्यूज फैल गई थी, जिसे बाद में डिलीट करना पड़ा।

कुणाल षाड़ंगी का बयान

कुणाल षाड़ंगी ने स्पष्ट किया कि निधन की खबर पूरी तरह गलत है। मंत्री अस्पताल में डॉक्टरों की निगरानी में हैं और स्थिति गंभीर लेकिन स्थिर है।

Please follow and like us:
Pin Share

Related Posts

Delhi News: श्री विद्या महायज्ञ का तीसरा दिवस संपन्न | दो करोड़ मंत्रों से माता ललिता की आराधना

🔹 दिल्ली में भक्तिमय माहौल, तीसरा दिवस संपन्न राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में चल रहे श्री विद्या महायज्ञ का तीसरा दिवस भक्ति और आध्यात्मिक ऊर्जा से परिपूर्ण रहा। इस विशेष अवसर…

Amit Shah: विभाजन का फैसला जनता का नहीं, कांग्रेस का था |

🔹 अमित शाह का ऐतिहासिक बयान सुर्खियों में गृहमंत्री अमित शाह ने एक बार फिर इतिहास के एक अहम अध्याय पर अपनी राय रखी है। उन्होंने कहा कि भारत का…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Social Share Buttons and Icons powered by Ultimatelysocial
Follow by Email
YouTube
Instagram