
काशी से गूंजा स्वदेशी का आह्वान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी से देशवासियों को संदेश दिया — अब घर में केवल भारतीय वस्तुएं ही आएं। वैश्विक अस्थिरता के दौर में उन्होंने कहा कि हमें वोकल फॉर लोकल और मेक इन इंडिया को अपनाना होगा, ताकि आर्थिक मजबूती देश के हाथ में रहे। PM मोदी स्वदेशी आह्वान अब राष्ट्रीय चर्चा में है।
ऑपरेशन सिंदूर पर विपक्ष को निशाना
सेवापुरी के बनौली गांव में जनसभा में पीएम मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में 140 करोड़ देशवासियों की एकता ताकत बनी। कांग्रेस और सपा पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि सेना के पराक्रम को तमाशा कहना अपमान है। नया भारत पूजक भी है और जरूरत पड़ने पर दुश्मन के लिए कालभैरव भी।
स्वदेशी हथियारों की ताकत
पीएम मोदी ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर में भारत के स्वदेशी हथियारों — वायु रक्षा प्रणाली, मिसाइल और ड्रोन — ने आत्मनिर्भर भारत की ताकत साबित की। खास तौर पर ब्रह्मोस मिसाइल का निर्माण अब लखनऊ में होगा, जिससे दुश्मन को करारा जवाब दिया जा सकेगा।
किसानों और गरीबों के लिए बड़े एलान
पीएम मोदी ने किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त के तहत 9.70 करोड़ किसानों को 20,500 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए। उन्होंने कहा कि अब तक पौने चार लाख करोड़ रुपये किसानों के खाते में सीधे भेजे गए हैं। जनधन खातों की KYC प्रक्रिया को लेकर भी उन्होंने अपील की।
महिला सशक्तिकरण और विकास योजनाएं
सरकार का लक्ष्य तीन करोड़ लखपति दीदी बनाना है, जिनमें से डेढ़ करोड़ बन चुकी हैं। पीएम मोदी ने 2183 करोड़ रुपये की 52 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया, साथ ही बुजुर्गों और दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरित किए।
योगी आदित्यनाथ का बयान
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि नया भारत दुश्मन के घर में घुसकर खात्मा करने का माद्दा रखता है। पीएम मोदी दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता हैं और पिछले 11 वर्षों में चार दर्जन देशों से सर्वोच्च नागरिक सम्मान पा चुके हैं।