
फांसी पर टंगी ज़िंदगी, फिर आया राहत का संदेश
यमन में भारतीय नर्स Nimisha Priya Yemen Case से जुड़ी खबर ने पूरे देश को सांसें रोकने पर मजबूर कर दिया था। 16 जुलाई को जिस फांसी की सजा तय थी, अब उस पर रोक लगा दी गई है।
विदेश मंत्रालय ने तोड़ी चुप्पी
शुक्रवार को विदेश मंत्रालय ने साफ कर दिया कि निमिषा प्रिया की फांसी अभी स्थगित है। मंत्रालय ने जनता से अपील की है कि अफवाहों और अपुष्ट खबरों से दूर रहें।
हर संभव सहायता का भरोसा
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, “भारत सरकार निमिषा प्रिया और उनके परिवार को हर संभव सहायता दे रही है। यह बेहद संवेदनशील मामला है और हम लगातार प्रयासरत हैं।”
राजनयिक स्तर पर बड़े प्रयास
भारत सरकार स्थानीय प्रशासन और मित्र देशों के साथ लगातार संपर्क में है। इसी का नतीजा है कि सजा को रोक दिया गया है। मंत्रालय ने आश्वासन दिया है कि इस केस पर गहरी नज़र रखी जा रही है।
16 जुलाई की सजा अब रुकी
पहले जहां 16 जुलाई को फांसी तय थी, वहीं अब भारत के ठोस प्रयासों से इसे टाल दिया गया है। फिलहाल निमिषा की ज़िंदगी को समय मिला है और उम्मीद की किरण अब भी बाकी है।