Amit Shah Retirement Plan: Natural Farming और वेदों का सहारा

✍️नई कहानी, वही तथ्य – अमित शाह के रिटायरमेंट का दिलचस्प प्लान


🔥 “Amit Shah Retirement Plan” का खुलासा – क्या राजनीति छोड़ देंगे शाह?

देश की राजनीति में शायद ही किसी का रिटायरमेंट प्लान सुर्खियों में आता हो। लेकिन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने खुद इस राज से पर्दा हटा दिया है।
Amit Shah Retirement Plan को लेकर अब अटकलें नहीं, बल्कि खुद उनका सीधा बयान है।


🌿 प्राकृतिक खेती बनेगी नई पहचान

अहमदाबाद में एक खास कार्यक्रम के दौरान शाह ने बताया कि रिटायरमेंट के बाद वो अपना पूरा ध्यान प्राकृतिक खेती पर केंद्रित करेंगे।
उनका कहना है कि रसायनों से मुक्त खेती ही भविष्य का विज्ञान है, जो न सिर्फ पर्यावरण को बचाती है, बल्कि स्वास्थ्य को भी संवारती है।


📚 वेद और उपनिषद बनेंगे जीवन का हिस्सा

अमित शाह ने ये भी कहा कि वो रिटायरमेंट के बाद वेद और उपनिषदों का गहन अध्ययन करना चाहते हैं।
उनका मानना है कि भारत की प्राचीन ज्ञान-परंपरा में वो गहराई है, जो जीवन को नयी दिशा दे सकती है।


⚠️ उर्वरक से कैंसर! शाह की चेतावनी

शाह ने मंच से साफ कहा कि “उर्वरक वाला गेहूं खाने से कैंसर, बीपी और थायरॉइड जैसी समस्याएं बढ़ रही हैं।”
वो मानते हैं कि अगर हम जैविक भोजन अपनाएं, तो दवाओं की जरूरत ही नहीं पड़ेगी।


🌾 अपने खेत में कर चुके हैं प्रयोग

अमित शाह ने साझा किया कि उन्होंने पहले ही अपने खेतों में प्राकृतिक खेती शुरू कर दी है।
उन्होंने बताया कि इस तकनीक से उनका अनाज उत्पादन लगभग 1.5 गुना बढ़ चुका है। यानी अब वो सिर्फ बात नहीं, बल्कि खुद इसे जी रहे हैं।


🧘 रिटायरमेंट के बाद भी सक्रिय रहेंगे शाह

हालांकि अमित शाह अभी भी राजनीति में पूरी तरह सक्रिय हैं, लेकिन उनका ये स्पष्ट विजन दिखाता है कि वो रिटायरमेंट के बाद भी समाजसेवा और प्रकृति के लिए समर्पित रहेंगे।

Please follow and like us:
Pin Share

Related Posts

Delhi News: श्री विद्या महायज्ञ का तीसरा दिवस संपन्न | दो करोड़ मंत्रों से माता ललिता की आराधना

🔹 दिल्ली में भक्तिमय माहौल, तीसरा दिवस संपन्न राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में चल रहे श्री विद्या महायज्ञ का तीसरा दिवस भक्ति और आध्यात्मिक ऊर्जा से परिपूर्ण रहा। इस विशेष अवसर…

Amit Shah: विभाजन का फैसला जनता का नहीं, कांग्रेस का था |

🔹 अमित शाह का ऐतिहासिक बयान सुर्खियों में गृहमंत्री अमित शाह ने एक बार फिर इतिहास के एक अहम अध्याय पर अपनी राय रखी है। उन्होंने कहा कि भारत का…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Social Share Buttons and Icons powered by Ultimatelysocial
Follow by Email
YouTube
Instagram